प्रशिक्षण

राजीव गांधी राष्‍ट्रीय भूजल प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्‍थान वर्ष 2015-16 में निम्‍नलिखित कैलेंडर के अनुसार 37 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है । ये सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम रायपुर (छत्‍त्‍ीसगढ़) स्थित राजीव गांधी राष्‍ट्रीय भूजल प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्‍थान में आयोजित किए जायेंगे । इच्‍छुक उम्‍मीदवार अपेक्षित पंजीकरण प्रपत्र भरकर क्षेत्रीय निदेशक, राजीव गांधी राष्‍ट्रीय भूजल प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्‍थान को निम्‍नलिखित पते पर भेजें । नाम फैक्‍स/ ईमेल द्वारा भी भेजे जा सकते हैं :-

      

क्षेत्रीय निदेशक,

राजीव गांधी राष्‍ट्रीय भूजल प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्‍थान,
जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय,
द्वितीय तल, ब्‍लॉक ए-।, पुजारी चेम्‍बर्स,पचपेरी नाका,
रायपुर फैक्‍स: 07714257202 ईमेल: rgi-cgwb[at]nic[dot]in

 

वर्ष 2016-17 का प्रशिक्षण कैलेंडर

वर्ष 2017-18 का प्रशिक्षण कैलेंडर (नया)

वर्ष 2017-18 का प्रशिक्षण कैलेंडर (पुराना)

वर्ष 2019-20 के लिए ऐ ऐ पी

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2023 सीजीडब्ल्यूबी, जल शक्ति मंत्रालय, जल संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग, भारत सरकार

  • कुल आगंतुक: 4535459

अद्यतन की तिथि : 05/12/2024